प्रयागराज महाकुंभ में आस्था और श्रद्धा का सैलाब

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था और श्रद्धा का सैलाब

प्रयागराज [ महामीडिया]  प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ की छटा देखते ही बन रही है। महाकुंभ के साथ ही प्रयागराज शहर की सड़कें जगमग रोशनी से नहाई हैं। रात में रंगीन रोशनी पूरे शहर की खूबसूरती बढ़ा रही है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के छठे दिन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ के पहले पांच दिनों में  करोड़ों लोग पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। स्नान घाटों पर हर हर महादेव और जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष से माहौल दिव्यता से भर गया। यहां देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अमेरिका, रूस, जर्मनी, इटली, इक्वाडोर समेत तमाम देशों के लोग सनातन संस्कृति से अभिभूत नजर आए। सभी ने संगम में डुबकी लगाई और माथे पर तिलक लगाकर संगम की रेती पर निकल पड़े।इस दौरान स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच समेत कई विदेशी भाषाओं में जय श्री राम और हर हर गंगे के जयकारों से संगम का वातावरण गूंज उठा।

सम्बंधित ख़बरें