रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिल्ली और बेंगलुरु से फूल आएंगे
भोपाल [ महामीडिया] रामलला के विग्रह की विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के सिंहद्वार के सम्मुख अतिथियों को संबोधित करेंगे । यह आयोजन भी ठीक भूमि पूजन की तरह ही होगा हालांकि इस बार अतिथियों की संख्या अधिक होगी। पंडाल लगाने के लिए भूमि की नाप जोख हो चुकी है। व्यवस्था के अनुरूप अग्रिम कतार में देशभर से आ रहे संत-महात्मा बैठेंगे । इसके बाद ही अन्य विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। रामनगरी को सजाने के लिए स्थानीय के अतिरिक्त बंगाल, मथुरा व सीतापुर के लगभग 800 कारीगर जुटे हैं। कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी । प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा ।