अमरनाथ यात्रा में विदेशी श्रद्धालुओं ने भी माथा टेका

अमरनाथ यात्रा में विदेशी श्रद्धालुओं ने भी माथा टेका

श्रिनगर [ महामीडिया] भगवान शिव केवल हिंदू धर्म तक सीमित नहीं हैं। शिव चेतना का एक सजीव उदाहरण इस वर्ष की श्री अमरनाथ यात्रा में देखने को मिल रहा है। गुरुवार को अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और स्पेन जैसे देशों से आए  विदेशी श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा की कठिन यात्रा पूरी कर महादेव के चरणों में माथा टेका और जय भोले के नारे लगाए। यात्रा पूरी करने वालों में मिकायला पेट्रा डाना और जेमिमा क्रोकर (ब्रिटेन), एमिली सारा व रास नार्मन (कनाडा), अन्ना लेना (जर्मनी), मारिया इसाबेल (स्पेन), लारा ईव (अमेरिका), जान जोसेफ (ऑस्ट्रेलिया) तथा स्वेतलाना (एस्टोनिया) शामिल थे । 

सम्बंधित ख़बरें