पौष मास की पूर्णिमा 25 जनवरी को
भोपाल [ महामीडिया] गुरुवार, 25 जनवरी को पौष मास की पूर्णिमा है। इस दिन पौष माह खत्म होगा और अगले दिन यानी 26 जनवरी से माघ मास शुरू हो जाएगा। हिन्दी पंचांग में पूर्णिमा तिथि पर महीना खत्म होता है। 25 तारीख को पौष मास खत्म होगा और 26 से माघ मास शुरू होगा। पूर्णिमा पर नदी स्नान करने का महत्व काफी अधिक है। इसी वजह से गंगा, यमुना, शिप्रा, नर्मदा जैसी सभी पवित्र नदियों में स्नान के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस तिथि पर पौराणिक मंदिर जैसे 12 ज्योतिर्लिंग, 51 शक्तिपीठ, चार धाम जैसे मंदिरों में दर्शन पूजन करना चाहिए।