वैशाख मास की पूर्णिमा यानी अंतिम तिथि

वैशाख मास की पूर्णिमा यानी अंतिम तिथि

 भोपाल [ महामीडिया] गुरुवार, 23 मई को वैशाख मास की अंतिम तिथि यानी पूर्णिमा है। धर्म के नजरिए से ये बहुत खास तिथि है, क्योंकि इस तिथि पर कूर्म अवतार का प्रकट उत्सव और भगवान बुद्ध की जयंती मनाई जाती है। इसी दिन वैशाख मास के स्नान भी खत्म होंगे। वैशाख मास में गंगा, यमुना, नर्मदा, शिप्रा, गोदावरी जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है। कई भक्त पूरे वैशाख महीने में रोज नदी स्नान करते हैं। वैशाख मास के स्नान की अंतिम तिथि 23 मई को है। वैशाख पूर्णिमा पर जो लोग नदी स्नान नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए। स्नान-दान का समय 23 मई सुबह 4.04 बजे से सुबह 4.45 बजे तक रहेगा। वैशाख पूर्णिमा पर चंद्रोदय शाम 07.12 बजे होगा और व्रत के दौरान चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य जरूर देना चाहिए। वैशाख पूर्णिमा की शुरुआत 22 मई, 2024 को शाम 7.47 बजे होगी और इस तिथि का समापन 23 मई, 2024 को शाम 7.22 बजे होगा।

सम्बंधित ख़बरें