नवीनतम
आज गणेश चतुर्थी
भोपाल [महामीडिया] आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर भगवान गणेश की कृपा पाने और घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने की कामना से व्रत किया जाता है। इस चतुर्थी के व्रत में चंद्रोदय का महत्व होता है इसलिए इस व्रत में शाम को चंद्र उदय के बाद भी गणेश पूजा की जाती है और चंद्र को अर्घ्य चढ़ाया जाता है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का व्रत चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूरा होता है। यह व्रत करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आ रहे सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। मान्यता है कि इस व्रत से घर में सुख-शांति, समृद्धि और संतान संबंधी सुख मिलता है। आज शाम करीब 8 बजे चंद्रोदय हो जाएग।