सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में नहीं होगा गंगा स्नान

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में नहीं होगा गंगा स्नान

हरिद्वार [ महामीडिया ] सोमवती अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार जिले की सीमाएं सील रहेंगी। गंगा नदी के घाटों पर भी बाहरी और स्थानीय नागरिकों के स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। डीएम  ने बताया कि नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए शीघ्र ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे।बैठक में सोमवती अमावस्या पर जनपद की सभी सीमाओं को सील रखे जाने का फैसला किया गया। शहर की सभी सीमाओं को 18 जुलाई रात से ही बंद कर दिया जाएगा। बाहरी राज्यों से हरिद्वार आने वाले लोगों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अधिकारियों को सोमवती अमावस्या पर बाहरी और स्थानीय नागरिकों के गंगा घाटों पर स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के आदेश दिए गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें