गौ वत्स द्वादशी आज

गौ वत्स द्वादशी आज

भोपाल ( महामीडिया ) भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को गौ वत्स द्वादशी मनाई जाती है। जो कि आज 11 सितंबर को है। इसे बछ बारस के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन पहली बार कान्हा अर्थात श्री कृष्ण भगवान वन में गायों और बछड़ों को चराने गए थे । गोवत्स द्वादशी का दिन गौ माता और उसके बछड़े को समर्पित है। इस दिन इनकी पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण संतान की हर संकट से रक्षा करते हैं। मंगल कामना के लिए गौ वत्स द्वादशी का व्रत सनातन धर्म में बहुत शुभ एवं लाभकारी माना जाता है ।

सम्बंधित ख़बरें