एकाग्रता का संदेश देती है गीता जयंती
भोपाल [ महामीडिया] इस साल गीता जयंती यानी अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी दो दिन रहेगी। एकादशी शुक्रवार, 22 दिसंबर की सुबह 9.21 बजे से शुरू होगी। इसके बाद ये तिथि 23 दिसंबर की सुबह 7.41 पर खत्म हो जाएगी। दो दिन एकादशी तिथि होने से इसकी तारीख को लेकर पंचांग भेद हैं। 23 दिसंबर को सूर्योदय के समय एकादशी तिथि रहेगी, इस वजह से 23 को ये व्रत करना और गीता जयंती मनाना ज्यादा शुभ रहेगा।