शक्ति आराधना का महापर्व 14 अक्टूबर से
भोपाल [ महामीडिया] शारदीय नवरात्र 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं । शक्ति आराधना के इस महापर्व में 9 दिन तक देवी के अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। इस साल शारदीय नवरात्र पर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, जो 24 अक्टूबर तक चलेंगे । इस बार देवी मां हाथी पर सवार होकर आएगी और मुर्गे पर सवार होकर प्रस्थान करेगी । जब भी देवी मां हाथी पर सवाल होकर आती है तो इसे काफी शुभ माना जाता है। शारदीय नवरात्र में कलश स्थापना के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर 2023 को 11.40 मिनट से 12.45 मिनट तक है। नवरात्रि संस्कृति में शक्ति आराधना का महापर्व है। इन दिव्य नाै दिनों में प्रकृति हमें अपने जीवन मे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक ऊर्जा व शक्ति का संचय का अवसर प्रदान करती है।