गुप्त नवरात्रि का तृतीय दिवस आज

गुप्त नवरात्रि का तृतीय दिवस आज

मैहर [महामीडिया ] आज 21 जनवरी 2026 को गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है। इस दिन मां त्रिपुर सुंदरी (षोडशी देवी) की पूजा की जाती है जो सौंदर्य, प्रेम और तांत्रिक शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं । श्रद्धालु इस दिन मां को लाल फूल अर्पित करते हैं और केसर-दूध से बनी खीर का भोग लगाते हैं। गुप्त नवरात्रि की यह साधना माता जगत जननी की आराधना एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। गुप्त नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां शारदा देवी धाम मैहर में कई श्रद्धालु वहां रुक कर विगत 9 दिनों से निरंतर साधना एवं जप तप कर रहे हैं। शारदा धाम मैहर को सनाढ्य समाज की उर्वरा भूमि माना जाता है जो कि दैविक अनुष्ठान के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है।

सम्बंधित ख़बरें