गुप्त नवरात्र की शुरुआत इस बार 11 जुलाई को 

गुप्त नवरात्र की शुरुआत इस बार 11 जुलाई को 

भोपाल [ महामीडिया] आषाढ़ महीने में आने वाले गुप्त नवरात्र की शुरुआत इस बार 11 जुलाई को रवि पुष्य नक्षत्र और राजयोग के साथ सर्वार्थसिद्धि योग में होगी। साथ ही भड़ली नवमी के मुहूर्त पर ही ये नवरात्र 18 जुलाई को रवियोग में संपन्न होंगे। इस बार नवरात्र में तिथि का क्षय हो रहा है। जिससे ये 9 की बजाय 8 ही दिन के रहेंगे। ज्योतिषियों की माने तो गुप्त नवरात्र में देवी की विशेष मंत्रों से आराधना करने पर विशेष फल मिलता है।11 जुलाई, रविवार को प्रतिपदा तिथि में देवी की साधना शुरू होगी। इसके अगले दिन यानी 12 को द्वितिया, 13 को चतुर्थी, 14 को पंचमी, 15 को षष्ठी तिथि का क्षय हो जाएगा। इसके बाद 16 को सप्तमी, 17 को अष्टमी और 18 को नवमी तिथि की पूजा के साथ ही रवियोग में नवरात्र संपन्न हो जाएंगे। इन दिनों में देवी की पूजा दश महाविद्याओं के रूप में की जाएगी।साल में चार नवरात्र में से दो प्रकट और दो गुप्त नवरात्र आते हैं। प्रकट नवरात्र चैत्र और आश्विन माह में आते हैं जबकि गुप्त नवरात्र माघ और आषाढ़ माह में। गुप्त नवरात्र में साधक मंत्र तंत्र साधना के लिए विशेष उत्साहित रहते हैं। देवी के बीज मंत्रों का जाप कर अपनी साधना की सिद्धि करते हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें