नवीनतम
अर्धकुंभ से पहले गुलाबी रंग में दिखेगा हरिद्वार
हरिद्वार [महा मीडिया] उत्तराखंड के हरिद्वार में अर्धकुंभ से पहले शहर के रंग को बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। शहर को एक रंग में बदलने की तैयारियां 10 दिन पहले से शुरू हो गई थी। शहर को हल्का गुलाबी (पीच कलर) में रंगा जा रहा है । उत्तराखंड के हरिद्वार में पवित्र गंगा तट पर आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनोखा संगम एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ की तिथियां औपचारिक रूप से जारी कर दी हैं। यह विशाल आयोजन 14 जनवरी से शुरू होकर 20 अप्रैल तक कुल 97 दिनों तक चलेगा। जिसकी तैयारियां अभी से तेजी से शुरू हो चुकी हैं। यह विशाल आयोजन देश के करोड़ों श्रद्धालुओं, साधु-संतों, अखाड़ों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक अद्भुत अनुभव लेकर आएगा। अखाड़ों की लंबी चर्चा के बाद यह तय हुआ कि 14 जनवरी से 20 अप्रैल 2027 तक हरिद्वार पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगा रहेगा। कुल 97 दिनों का यह महाकुंभनुमा अर्धकुंभ आने वाले वर्षों का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जा रहा है।