हरियाली अमावस्या कल
भोपाल [ महामीडिया] हरियाली अमावस्या सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन पड़ती है। इस साल हरियाली अमावस्या पर चार शुभ संयोग बनने से इस बार श्रावण अमावस्या विशेष शुभ मानी जा रही है। हरियाली अमावस्या का लोगों को इंतजार साल भर रहता है क्योंकि यह पौधे लगाने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इस समय में बारिश के कारण पूरी धरती पर हरियाली होती है और प्रकृति अपने सुंदर रूप में होती है। इसी वजह से सावन की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है। इस साल हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को है । इस साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 3 अगस्त शनिवार को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी। इस तिथि का समापन 4 अगस्त रविवार के दिन शाम को 4 बजकर 42 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर देखा जाए, तो इस बार हरियाली अमावस्या 4 अगस्त रविवार को होगी।