सिद्ध एवं साध्य योग में हरियाली तीज आज
भोपाल [ महामीडिया] सावन माह में हरियाली तीज आज शनिवार को मनेगी। महिलाएं शिवालयों व घरों में व्रत रखकर पति की लंबी आयु के लिए शिवजी व माता गौरा की पूजा-अर्चना करेंगी। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हरे रंग की साड़ी, हरी चूडि़यां आदि पहनकर पूजन करेंगी। इस बार की हरियाली तीज को बहुत विशेष माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन तीन शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में यह व्रत रख कर पूजा करने से दोगुना पुण्य फल की प्राप्ति होगी। हरियाली तीज पर सुबह से लेकर रात 9:19 तक सिद्ध योग रहेगा। इसके बाद साध्य योग बनेगा, जो कि अगले दिन सुबह तक रहेगा। वहीं रवि योग देर रात 01:47 से शुरू होगा। अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 05:53 पर खत्म होगा। इसके अलावा इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है, जो सुबह से लेकर देर रात 01:47 तक है।