
होलिका दहन 13 मार्च को
भोपाल [महामीडिया] रंगों का त्योहार होली पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस महान पर्व से पहले होलिका दहन की परंपरा है । होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन किया जाता है।
पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10:02 बजे शुरू हो रही है और 14 मार्च को सुबह 11:11 बजे तक रहेगी। होलिका दहन के लिए पूर्णिमा तिथि में रात्रि में भद्रा और निशा काल का होना आवश्यक है जो इस बार 13 मार्च की रात्रि में है इसलिए इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च की रात्रि में ही होगा ।