
गंगा में श्रद्धालुओं का पावन स्नान
हरिद्वार [ महामीडिया] बैसाखी के पावन अवसर पर तड़के से ही हरिद्वार सहित उत्तराखंड के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर तड़के पर पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ ने गंगा नदी में पावन स्नान किया। मान्यता है कि हजारों सालों पहले गंगा इसी दिन धरती पर अवतरित हुईं थीं इसलिए श्रद्धालू गंगा नदी में पानव स्नान करते हैं। इसी को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए हाईवे पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।