इंदौर का खजराना मंदिर सौर ऊर्जा से जगमगाएगा
इंदौर (महामीडिया) खजराना मंदिर परिसर अब सौर ऊर्जा से तैयार होने वाली बिजली से जगमगाएगा। रविवार को खजराना मंदिर प्रबंधन समिति की हुई बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। अभी खजराना मंदिर में विद्युत रोशनी के अलावा भोजनालय, अस्पताल, शुद्ध पानी के लिए आरओ प्लांट व परिसर में लगे पौधों को पानी देने की प्रक्रिया में विद्युत का उपयोग होता है। ऐसे में मंदिर प्रशासन अभी प्रतिवर्ष दो से ढाई लाख रुपये बिजली बिल का भुगतान करता है।
एक आंकलन के अनुसार मंदिर परिसर में लगभग 45 लाख रुपये खर्च कर सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का संयत्र अगले तीन से चार माह में लगाए जाएगे। इससे तैयार होने वाली बिजली का उपयोग मंदिर परिसर में अन्य कार्यो में किया जाएगा।