
कालाष्टमी व्रत सोलह दिसंबर को
भोपाल [ महामीडिया] पौष महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कालाष्टमी व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव के अंश काल भैरव की पूजा की जाती है। काल भैरव रुद्रावतार हैं,उनका स्वरूप भयंकर,उग्र और डरावना है। इसलिए उन्हें देखकर स्वयं काल भी भयभीत हो जाता है। काल भैरव को तंत्र मंत्र का देवता कहा जाता है।