आज से कार्तिक मास एवं कार्तिक स्नान प्रारंभ          

आज से कार्तिक मास एवं कार्तिक स्नान प्रारंभ          

भोपाल [ महामीडिया] आज से कार्तिक का महीना लग जाएगा। कार्तिक के पूरे माह में पवित्र नदी में स्नान करने का प्रचलन है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार कार्तिक माह में व्रत, स्नान और दान का बहुत ही  महत्व है। इससे पाप का नाश होकर सुख, शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। व्रती की हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है।

इस दिन चंद्रोदय पर शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया और क्षमा इन छह कृतिकाओं का अवश्य पूजन करना चाहिए। इस पवित्र मास के साथ ही आज से पवित्र कार्तिक स्नान भी प्रारंभ हो जाएंगे।

सम्बंधित ख़बरें