नवीनतम
करवा चौथ पर्व कल
भोपाल [महामीडिया] कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत किया जाता है यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए महाव्रत की तरह है क्योंकि मान्यता है कि जो महिला ये व्रत करती है उसे अखंड सौभाग्य मिलता है। इस बार यह तिथि शुक्रवार को पड़ रही है इस कारण कल 10 अक्टूबर को भगवान गणेश, चौथ माता, महालक्ष्मी के साथ ही शुक्र ग्रह की पूजा का शुभ योग बन रहा है। इस बार करवा चौथ व्रत सुबह 06 बजकर 19 मिनट से प्रारंभ होगा और रात 08 बजकर 13 मिनट तक रखा जाएगा। व्रत की कुल अवधि 13 घंटे 54 मिनट की है। करवा चौथ व्रत चांद को अर्घ्य देने के बाद ही पूर्ण होता है। अलग-अलग जगहों पर करवा चौथ का चांद दिखने का समय भिन्न हो सकता है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्तूबर को रात 10:54 बजे पर शुरू होगी। इसकी समाप्ति शुक्रवार 10 अक्तूबर को रात 7 बजकर 38 मिनट पर है। उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ 10 अक्तूबर को मनाया जाएगा।