घर के मंदिर में इन चीजों के रखने से सुख-समृद्धि आती है

घर के मंदिर में इन चीजों के रखने से सुख-समृद्धि आती है

भोपाल (महामीडिया) वास्तु शास्त्र में वस्तुओं और घर में इन्हें रखने की दिशा का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर वस्तु में एक ऊर्जा होती है. ये व्यक्ति को सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है. ऐसा माना जाता है कि अगर घर में वास्तु दोष हो तो पूरा हुआ कार्य भी विफल हो सकता है. घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप कुछ वास्तु उपाय भी कर सकते हैं. कई बार घर में कितना भी पैसा आए लेकिन टिकता नहीं पाता है. इसके पीछे वास्तु दोष भी एक वजह हो सकती है. ऐसे में घर के मंदिर को किस दिशा में रखना चाहिए और मंदिर में किन चीजों के रखने से सुख-समृद्धि आती हैं जानें.
घर का मंदिर स्थापित करने की जगह 
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर की सही दिशा उत्तर-पूर्व दिशा होती है. ये दिशा मंदिर के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिशा में मंदिर बनाया जाए तो घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. गलती से भी मंदिर दक्षिण दिशा में नहीं बनाना चाहिए. माना जाता है कि अगर मंदिर का मुख दक्षिण दिशा की ओर हो तो धन हानि होने की संभावना हमेशा रहती है.
घर के मंदिर में रखें ये चीजें
मोर पंख
भगवान कृष्ण को मोर पंख बहुत प्रिय है. ये मंदिर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि पूजा स्थल पर मोर पंख रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
शंख
घर में नियमित रूप से शंख बजाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. कहा जाता है कि शंख को पूजा स्थल पर रखना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
गंगा जल
हिंदू धर्म में पवित्र गंगा नदी के जल का विशेष महत्व है. माना जाता है कि पवित्र जल कभी खराब नहीं होता है. हिंदू धर्म में गंगाजल को बेहद पवित्र माना जाता है. यही कारण है कि पूजा स्थल पर हमेशा पवित्र जल रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
शालिग्राम
शालिग्राम को भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है. भगवान शालिग्राम को पूजा स्थल पर रखना अत्यंत शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
 

सम्बंधित ख़बरें