खरमास आज से 

खरमास आज से 

भोपाल [ महामीडिया] सूर्य का मीन राशि में परिभ्रमण मीन मास या मलमास के नाम से जाता है। इस दौरान मांगलिक कार्य निषेध माने गए हैं। इस बार आज 14 मार्च को मलमास की शुरुआत होगी तथा 14 अप्रैल को इसका समापन होगा। इस एक माह विवाह, गृह आरंभ, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। आज  14 मार्च को दिन के मध्याह्न काल में सूर्यदेवता मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मलमास की शुरुआत हो जाएगी। इसका समापन 14 अप्रैल को होगा। धनु राशि में सूर्य का परिभ्रमण धनुर्मास तथा मीन राशि में होने वाली परिभ्रमण को मीन मास कहा जाता है। धनु व मीन मास दोनों ही मल मास की श्रेणी में आते हैं, इन महीनों में विवाह, मुंडन, यज्ञोपवीत जैसे मांगलिक कार्य करने की मनाही है । मलमास में नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।

सम्बंधित ख़बरें