खरमास 16 दिसंबर से

खरमास 16 दिसंबर से

भोपाल [ महामीडिया] 16 दिसंबर सुबह 9.58 से धनु का खरमास शुरू होगा, जो 14 जनवरी 2023 को रात 8.45 तक रहेगा. इस दौरान एक महीने के लिए मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. साल 2023 में पहला सावा 15 जनवरी को रहेगा. जनवरी में मकर संक्रांति के साथ फिर से मांगलिक कार्यों का आरंभ होगा.
खरमास में भूलकर भी न करें ये कार्य
खरमास में शादी-विवाह, जेनऊ संस्कार, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होते हैं. इस दौरान इन कार्यों पर पूरी तरह रोक लग जाती है.
खरमास की अवधि कोई नई संपत्ति, भूमि या नया वाहन भी नहीं खरीदें.
यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो थोड़े समय और इंतजार करें. खरमास में नए व्यापार की शुरुआत करना अशुभ होता है, इससे कारोबार में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
ज्योतिष के अनुसार खरमास की अवधि में बेटी-बहू की विदाई करना भी शुभ नहीं होता है.
खरमास में वाद-विवाद और तामसिक भोजन से बचना चाहिए.

सम्बंधित ख़बरें