भाद्रपद मास की कुशग्रहणी अमावस्या
भोपाल [ महामीडिया] एक महीने में दो पक्ष होते हैं, एक कृष्ण पक्ष और दूसरों शुक्ल पक्ष। कृष्ण पक्ष की पंद्रहवी तिथि को अमावस कहा जाता है। 14 और 15 सितंबर को भाद्रपद मास की अमावस्या है, इसे कुशग्रहणी अमावस भी कहते हैं। कृष्ण पक्ष की पंद्रहवीं तिथि को एक पितर की वजह से अमावस नाम मिला है। अमावस्या पर पितरों के लिए धूप-ध्यान, देवी-देवता की पूजा के साथ ही दान-पुण्य जरूर करें। जरूरतमंद लोगों को अनाज, कपड़े, जूते-चप्पल, धन का दान करें।