भगवान महाकाल की प्रथम सवारी 10 जुलाई को
उज्जैन [ महामीडिया] राजाधिराज महाकाल की प्रथम सवारी निकलने में अब सिर्फ चार दिन शेष बचे हैं। बावजूद व्यवस्था और आवश्यकता के बीच बड़ा फर्क नजर आता है। सवारी मार्ग पर मुश्किलें दिखाई पड़ती हैं। जर्जर मकान, अधूरा सड़क निर्माण और बैरिकेंडिंग की ऊंचाई परेशानी का सबब बनेगी। संभागायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने महाकाल सवारी मार्ग और महाकालेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। श्रावण एवं भादौ मास के प्रत्येक सोमवार को निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में प्रथम सवारी 10 जुलाई को निकाली जाएगी। शाही सवारी सोमवार 11 सितंबर को निकाली जाएगी। इस वर्ष अधिकमास है, इस कारण मंदिर और सवारी में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद प्रशासन ने जताई है।