भगवान महाकाल की चौथी सवारी आज
भोपाल [ महामीडिया] आज सावन के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए रात से ही भक्तों की कतारें लगी हुयी है । भस्मारति में कई भक्त शामिल हुए। श्रावण मास होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में देश-विदेश से भक्त महाकाल दर्शन और महाकाल लोक देखने पहुंच रहे हैं।महाकाल सवारी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी। भक्तों को भगवान महाकाल के एक साथ चार रूपों के दर्शन होंगे। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।