स्नान पर्व का माघ मास आज से प्रारंभ 

स्नान पर्व का माघ मास आज से प्रारंभ 

भोपाल [ महामीडिया] माघ मास का शुभारंभ 7 जनवरी शनिवार को हो रहा है। इस माह से शुभ कार्यों के साथ मंगल कार्य भी शुरू हो जाते हैं। पूरे महीने स्नान, दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है माघ मास में ब्रम्ह मुहूर्त में पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व माना जाता है। पुराणों में वर्णित है कि व्रतैर्दानस्तपोभिश्च न तथा प्रीयते हरिः। माघमज्जनमात्रेण यथा प्रीणाति केशवः। अर्थात माघ माह में ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करने मात्र से जितने तरह के पाप हैं उन सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

सम्बंधित ख़बरें