महर्षि संस्थान में महा रुद्राभिषेक आज

महर्षि संस्थान में महा रुद्राभिषेक आज

भोपाल [ महामीडिया] श्रावण मास के आज तृतीय सोमवार को राजधानी के छान स्थित ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम में ब्रह्मचारी गिरीश जी की उपस्थिति में भगवान शंकर जी की पूजा- अर्चना के साथ महारुद्राभिषेक यज्ञ होगा ।  इस धार्मिक आयोजन मे महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी 121 वैदिक पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शंकर का वैदिक विधि- विधान के साथ महा रुद्राभिषेक करेंगे ।यह महा रुद्राभिषेक  प्रत्येक सावन सोमवार को "महर्षि उत्सव भवन" में  किया जाता है ।
महर्षि वेद विज्ञानं विश्व विद्यापीठम द्वारा महर्षि संस्थान में प्रति वर्ष महा रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया जाता है । यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि 11 पंडितों के साथ रुद्राभिषेक होता है । जबकि 11 का वर्ग आधार 121 वैदिक पंडितों के द्वारा किया गया यज्ञ, महा रुद्राभिषेक यज्ञ कहलाता है । दुर्लभ संयोग है कि भोपाल में समस्त सावन सोमवार को यह महायज्ञ ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम  छान में संपन्न हो रहा है । इस महायज्ञ और वैदिक वातावरण में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । महा रुद्राभिषेक यज्ञ का प्रसारण राम राज टीवी के फेसबुक , वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों पर किया जायेगा ।

 

सम्बंधित ख़बरें