बेंगलुरु और पुणे के फूलों से सजा महाकाल मंदिर

बेंगलुरु और पुणे के फूलों से सजा महाकाल मंदिर

उज्जैन [ महामीडिया] वाराणसी में काशी विश्वनाथ के बाद देश के एक और ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर का नया रूप निखर गया है। प्रधानमंत्री आज शाम 'महाकाल लोक' का लोकार्पण करेंगे। महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में डेवलप किया जा रहा है। इसके बाद 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरीडोर है, जिस पर चलकर भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे।मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों और 60 हजार लोगों की मौजूदगी में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के लिए महाकाल मंदिर समेत पूरे परिसर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है। इसके लिए बेंगलुरु और पुणे समेत सात शहरों से फूल मंगाए गए हैं। प्रधानमंत्री वापसी में उज्जैन से इंदौर तक का रास्ता सड़क मार्ग से तय कर सकते हैं। इसलिए हाइवे को लाइटिंग के जरिए दुल्हन की तरह सजाया गया है।

सम्बंधित ख़बरें