महाशिवरात्रि पर्व आठ मार्च को
भोपाल( महामीडिया) शुक्रवार, 8 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन शिवलिंग का अभिषेक जरूर करना चाहिए। अभिषेक जल, दूध, पंचामृत से किया जा सकता है। इसे रुद्राभिषेक भी कहते हैं, क्योंकि शिव जी का एक नाम रुद्र भी है। रुद्र का अभिषेक यानी रुद्राभिषेक। विधिवत अभिषेक करने में थोड़ा अधिक समय लगता है, जिन लोगों के पास अभाव है या किसी अन्य वजह से वे अभिषेक नहीं कर पा रहे हैं तो वे लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र चढ़ाकर सामान्य पूजा कर सकते हैं। शिव पूजा जल और बिल्व पत्र के बिना अधूरी रहती है। अगर कोई भक्त शिवलिंग पर सिर्फ जल और बिल्व पत्र चढ़ाता है, तब भी उसकी शिव पूजा सफल हो सकती है