मकर संक्रांति पर्व  त्रिग्रही योग में मनेगा 

मकर संक्रांति पर्व  त्रिग्रही योग में मनेगा 

शिर्डी  [ महामीडिया]   इस बार मकर संक्राति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा।15 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्य काल रहेगा, जिसमें सूर्योदय से लेकर पूरे दिन दान पुण्य आदि किए जा सकेंगे. इस साल मकर संक्रांति के दिन सूर्य, शनि और शुक्र मकर राशि में रहेंगे, जिससे कि त्रिग्रही योग का शुभ संयोग बन रहा है. इसके साथ ही चित्रा नक्षत्र, शश योग, सुकर्मा योग, वाशी योग, सुनफा योग और बालव करण योग बनेंगे.मकर संक्रांति हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है जोकि भगवान सूर्य देव से संबंधित होता है। सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं, लेकिन जिस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करते हैं उस दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। इस साल सूर्य 14 जनवरी रात्रि में मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसलिए 15 जनवरी के दिन मकर संक्रांति या उत्तरायण का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें