कल बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलवायें
भोपाल [ महामीडिया] बचपन पांव पर सरपट दौड़े, इसलिए वर्तमान में पल्स पोलियो की खुराक जरूरी है। इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर बच्चों को खुराक जरूर पिलाएं। इस अवसर पर अभियान की सफलता तभी है जब सौ फीसदी बच्चों को इसका कवरेज मिल सकें। कल पोलियो रविवार को छोटे बच्चों को पोलियो की खुराख सभी लोग पिलवाकर इसे सफल बनायें।