मप्र के सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये 

मप्र के सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये 

नई दिल्ली  [ महामीडिया] इन दिनों अमरनाथ यात्रा चल रही है। 30 जून से शुरू हुई यह यात्रा 11 अगस्‍त तक चलेगी। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जो लोग किसी कारणवश पंजीयन नहीं करा सके हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। जम्मू में अमरनाथ यात्रा के लिए मौके पर ही पंजीयन की सुविधा जारी है। भोपाल में ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि कई श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए बैंक में एवं आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए हैं। इस तरह के लोगों के लिए जम्मू में मौके पर पंजीयन कराने की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, मेडिकल सर्टिफिकेट एवं पांच पासपोर्ट फोटो देने होंगे। पंजीयन, जम्मू रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम एवं शालीमार रोड स्थित महाजन सभा सामुदायिक हाल में किया जा रहा है। उधर राजधानी से अमरनाथ के लिए पहले जत्थे में शामिल लगभग 100 लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं।

सम्बंधित ख़बरें