ओंकारेश्वर में गुड़ी पड़वा पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना 

ओंकारेश्वर में गुड़ी पड़वा पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना 

ओंकारेश्वर [ महामीडिया] ओंकारेश्वर में गुड़ी पड़वा पर एक लाख श्रद्धालु आने की संभावना है। यहां नर्मदा पर बना नया झूला पुल (ममलेश्वर सेतू) से आवाजाही बंद होने से भीड़ तो पूरा दबाव पुराने पुल पर आ गया है। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए 20 और 21 मार्च को नर्मदा स्नान के लिए भीड़ को बांटने के लिए परपंरागत मार्गों में बदलाव किया है। अमावस्या पर संगम घाट स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को नए रूट प्लान का पालन करना होगा। नए बस स्टैंड से नवीन घाट पर बने अस्थायी पैदल पुल से नर्मदा पार कर संगमघाट पहुंच सकेंगे। वहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचने के लिए जेपी चौक के पुराने पुल से श्रद्धालुओं को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा।
 

सम्बंधित ख़बरें