नागपंचमी पर्व कल
भोपाल [ महामीडिया ] नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये तारीख कल 9 अगस्त 2024 को है। पंचमी तिथि की शुरुआत 9 अगस्त को मध्य रात्रि 12:36 से 10 अगस्त प्रातः 03:14 पर समाप्त होगी। नाग पंचमी का त्योहार शुक्रवार के दिन हस्त नक्षत्र व सिद्ध योग की उपस्थिति में है।