नौतपा आज से शुरू
भोपाल [ महामीडिया] आज (शनिवार, 25 मई) से नवतपा शुरू हो गया है और ये सोमवार (3 जून) तक रहेगा। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद नवतपा शुरू हो जाता है। नवतपा से जुड़ी ज्योतिषीय मान्यताएं हैं। इन दिनों में सूर्य पूरे प्रभाव में होता है। सूर्य के रोहिणी में प्रवेश के पहले 9 दिनों को नौतपा के नाम आए जाना जाता है।