महर्षि संस्थान में नवरात्र महोत्सव आज से
भोपाल [ महामीडिया] परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी महर्षि महेश योगी संस्थान में शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।आज तीन अक्टूबर से शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। इस पुनीत अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी की उपस्थिति में श्री सहस्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन होगा।
यह धार्मिक कार्यक्रम अश्विनी शुक्ल पक्ष प्रतिपदा अर्थात आज तीन अक्टूबर से लेकर श्री दुर्गा नवमी अर्थात 11 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक पूजन एवं श्री सहस्रचंडी का पाठ होगा। जबकि शाम 6 बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक प्रतिदिन श्री देवी दर्शन का सुअवसर मिलेगा और श्रीमद् भागवत कथा को आत्मसात करने का मौका मिलेगा । सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य श्री बद्रीश जी महाराज 4 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अपने श्री मुख से भागवत कथा का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर संस्थान के 121 वैदिक पंडित एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री सहस्रचंडी महायज्ञ करेंगे। दुर्गा नवमी 11 अक्टूबर के दिन दोपहर एक बजे से कन्या भोज का आयोजन रखा गया है । श्री सहस्रचंडी महायज्ञ का आयोजन गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम,भोजपुर मंदिर मार्ग, छान में किया जा रहा है ।
श्री सहस्रचंडी महायज्ञ का आयोजन महर्षि वेद विज्ञान विश्व विद्यापीठम एवं महर्षि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रामराज टीवी, वेबसाइट, यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर भी किया जाएगा। जो श्रद्धालु भौतिक रूप से उपस्थित रहकर श्री सहस्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा में हिस्सा नहीं ले सकते वह ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर धार्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है और कोई भी व्यक्ति धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकता है।