महाकाल मंदिर में भस्म आरती की नई व्यवस्था

महाकाल मंदिर में भस्म आरती की नई व्यवस्था

भोपाल [ महामीडिया] ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 1 जून से भस्म आरती की नई दर्शन व्यवस्था लागू कर दी गई है। जल्दबाजी में लागू की गई इस व्यवस्था ने इसके पारदर्शी होने के दावों का दम निकाल दिया है। भक्तों के साथ मंदिर समिति की आइटी शाखा को भी वर्तमान स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। मामले में अफसर अब सफाई देते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर समिति आनलाइन सिस्टम के क्रम विकास की योजना बना रही है। यह भी तय किया जा रहा है कि भक्तों को क्या जानकारी उपलब्ध कराई जाए।उज्जैन में महाकाल मंदिर समिति ने भस्म आरती में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भस्म आरती दर्शन अनुमति के लिए नया साफ्टवेयर तैयार कराया है। 1 जून से नई व्यवस्था के तहत भस्म आरती की अनुमति जारी की जा रही है। समिति ने 1 से 31 जुलाई की सीटों को नए साफ्टवेयर के माध्यम से बुक कर दिया है।

सम्बंधित ख़बरें