राम मंदिर के साथ-साथ होगा नई अयोध्या का निर्माण

राम मंदिर के साथ-साथ होगा नई अयोध्या का निर्माण

अयोध्या [ महामीडिया ] अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के विकास का काम भी रफ्तार पकड़ रहा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर लगभग 600 एकड़ भूमि पर नई टाउनशिप का प्रस्ताव तैयार कर रही है।नई टाउनशिप ग्राम शहनेवाजपुर और आसपास के गांवों की जमीन पर बनेगी। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और अयोध्या के स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। अगर ये सारे काम समय से पूरे हुए तो अगले कुछ ही वर्षों के भीतर एक नयी अयोध्या हमारे सामने आएगी, जिसकी सड़कें चौड़ी होंगी, मल्टीलेवल कार पार्किंग होगी, चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सुधरेंगे, बड़ा बस अड्डा होगा, कई रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे, जल निकासी व सीवरेज की बेहतर सुविधाएं होंगी। घाट जगमगाएंगे। रामलीला मंचन के लिए पार्क व सांस्कृतिक मंच तैयार होंगे। इनमें से कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं मगर कई ऐसी भी हैं, जिनकी रफ्तार अभी सुस्त बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी साल 23 फरवरी को घोषणा की थी कि अयोध्या के सूर्य कुंड का विकास किया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को पूरा करने के लिए आकलन तैयार हो रहा है। इसी क्रम में विकास खंड मसौधा में स्थित भरतकुंड का पुनरुद्धार और सुन्दरीकरण होगा। इनके अलावा सात प्रमुख अविकसित-जीर्णशीर्ण हनुमान कुंड, स्वर्ण खनि कुंड, सीता कुंड, अग्नि कुंड,खुर्ज कुंड, गणेश कुंड और दशरथ कुंड का भी सुन्दरीकरण किया जाएगा।
 

सम्बंधित ख़बरें