महर्षि संस्थान में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि महोत्सव  कल से

महर्षि संस्थान में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि महोत्सव  कल से

भोपाल [ महामीडिया] महर्षि संस्थान के भोजपुर मार्ग स्थित ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम में चैत्र नवरात्रि महोत्सव और  नौ दिवसीय श्री सहस्रचंडी महायज्ञ का आयोजन 22 मार्च से 29 मार्च तक किया जा रहा है । इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी की उपस्थिति में 22 मार्च को प्रातः कलश यात्रा के उपरांत वैदिक पंडितों के मंत्रोच्चार  के साथ देवी जी की पूजा आराधना होगी। साथ ही नौ दिनों तक देवी जी के विभिन्न रूपों की विधि विधान से प्रातः पूजा-अर्चना होगी । इसी कार्यक्रम के साथ 151 वैदिक पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री सहस्रचंडी  महायज्ञ भी प्रारंभ होगा । उल्लेखनीय है कि परम पूज्यनीय महर्षि महेश योगी जी के दैवीय आशीर्वाद से चैत्र नवरात्रि महोत्सव और नौ दिवसीय श्री सहस्रचंडी महायज्ञ का आयोजन प्रतिवर्ष महर्षि संस्थान में किया जाता है। 
नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत पूरे नौ दिन तक प्रथम दिवस मां शैलपुत्री, द्वितीय दिवस मां ब्रह्मचारिणी, चतुर्थ दिवस मां चंद्रघंटा, पंचम दिवस स्कंदमाता, षष्टम दिवस मां कात्यायनी, सप्तम दिवस मां कालरात्रि ,अष्टम दिवस मां महागौरी एवं नवम दिवस मां सिद्धिदात्री की वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है । 
इस महोत्सव का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह ,महर्षि वेद विज्ञान  विश्व विद्यापीठम और महर्षि विश्व शांति आंदोलन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इन दोनों ही कार्यक्रमों में आम श्रद्धालु हिस्सा ले सकेंगे। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट, यूट्यूब और फेसबुक चैनलों पर भी किया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें