20 जून को निर्जला एकादशी 

20 जून को निर्जला एकादशी 

भोपाल [ महामीडिया] ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिन्दू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है। वैसे तो पूरे साल में कुल 24 एकादशी तिथि होती हैं जिनमें हर एकादशी तिथि की मन्यताएं भी अलग-अलग होती हैं। महीने में एकादशी तिथि 2 बार आती है। इस बार एकादशी तिथि 20 जून को पड़ रही है यह निर्जला एकादशी है। यह व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस व्रत की खासियत यह है कि व्रत के दौरान एक बूंद भी जल की ग्रहण नहीं की जाती है। इसी प्रकार से इस व्रत को करने के कई नियम है, जिनका पालन करना जरूरी है। अगर आप भी इस व्रत को पहली बार करने जा रहे हैं तो बड़े ही ध्यान से इसके नियम, विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें।
 

सम्बंधित ख़बरें