ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक भी ऑनलाइन होगा

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक भी ऑनलाइन होगा

भोपाल [महामीडिया] ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन-पूजन के लिए प्रोटोकाल का नया सिस्टम लागू होगा। । ओंकारेश्वर मंदिर की वेबसाइट में अन्य सेवाएं और सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। घर बैठे भी ऑनलाइन दर्शन और अभिषेक की सुविधा मिलेगी। निर्धारित शुल्क जमा कर श्रद्धालु घर में स्क्रीन पर अभिषेक भी देख सकेंगे। मंदिर में आम तथा खास दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा मंथन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यों के लिए जमीन की उपलब्धता, जगह का चयन, भीड़ नियंत्रण सहित श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा पर चर्चा की गई। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित है, जो इंदौर से लगभग 77 किमी दूर है। यह भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे 'ओंकार मांधाता' के नाम से भी जाना जाता है। यह माना जाता है कि भगवान शिव यहाँ तीनों लोकों की यात्रा के बाद विश्राम करते हैं। 

 

सम्बंधित ख़बरें