मझौली में विष्णु वराह का प्राचीन मंदिर
मैहर ( महामीडिया )आज भगवान विष्णु वराह जयंती हैं। विष्णु वराह के विश्वभर में कई मंदिर हैं, लेकिन जबलपुर से 45 किमी की दूरी पर स्थित मझौली में भगवान विष्णु वराह मंदिर की खास बात यह है की इस मंदिर में यह प्रतिमा काफी बड़े आकार की है,यह प्रतिमा कल्चुरी कालीन है । 11 वीं सदी में मिली इस प्रतिमा को लेकर किवदंती यह भी है की यहां एक युवक पास के तालाब में मछली पकड़ रहा था और वहीं प्रतिमा मिली और इस प्रतिमा का आकार बेहद ही छोटा था लेकिन समय के साथ साथ यह मूर्ति बड़ी होती गई और अब इसका आकार काफी बृहद है। जबलपुर से तकरीबन 45किमी की दूरी पर स्थित मझौली में यह मंदिर है । कटनी जिला मुख्यालय से 65 किमी. की दूरी पर मझौली में भगवान विष्णु वराह मंदिर है । यहां की खास बात यह भी है की कल्चुरी कालीन अद्भुत काले पत्थरों से इस मंदिर का निर्माण हुआ है और अब यह मंदिर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया है । सिहोरा के आर.पी .उपाधयाय का कहना है की "इस मंदिर की प्राचीनता और शैली अद्भुत है जोकि महाकौशल की सभ्यता, संस्कृति, और जीवन शैली को जीवंत करता है ।"