महर्षि संस्थान में प्रत्येक श्रावण सोमवार को श्री रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन 

महर्षि संस्थान में प्रत्येक श्रावण सोमवार को श्री रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन 

भोपाल [ महामीडिया] महर्षि संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी ने श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए  आम नागरिकों को श्रावण मास में श्री रुद्राभिषेक महायज्ञ में शामिल होने का अवसर दिया है । महर्षि संस्थान के महर्षि उत्सव भवन श्री गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम, भोजपुर मंदिर मार्ग, भोपाल में प्रत्येक श्रावण सोमवार को श्री रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा ।
यह आयोजन प्रत्येक श्रावण सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से लेकर सांय 6:30 बजे तक किया जाएगा । विश्व शांति की स्थापना, सौहार्द्र , और राष्ट्रों के बीच परस्पर मधुर संबंध एवं शांति के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है ।
जो भी व्यक्ति भगवान महादेव शिव शंकर की कृपा और अनुकंपा का लाभ उठाना चाहते हैं वह रविवार 17 जुलाई रविवार 24 जुलाई रविवार 31 जुलाई और रविवार 7 अगस्त को सांय 5:00 बजे तक मोबाइल नंबर- 989370 0746 पर फोन करके अपना स्थान सुरक्षित करवा सकते हैं ताकि आवश्यक व्यवस्थाएं अग्रिम रुप से की जा सकें । 
यह पूर्णतया निः शुल्क  है । श्री रुद्राभिषेक महायज्ञ 121 महर्षि वैदिक पंडितों द्वारा संपादित किया जायेगा ।

सम्बंधित ख़बरें