इस गुरु पूर्णिमा पर पंच महापुरुष योग

इस गुरु पूर्णिमा पर पंच महापुरुष योग

भोपाल  [ महामीडिया]   आषाढ़ी पूर्णिमा जिसे गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है। गुरु पूर्णिमा का प्रसिद्ध पर्व 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । पूर्णिमा तिथि का आरंभ है 12 जुलाई 2022 दिन मंगलवार की रात में 2:35 के बाद आरंभ होगा जो 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार की रात में 12:06 तक व्याप्त होगा। ऐसी स्थिति में पूर्णिमा तिथि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक होगी ।  इस दिन ग्रहों का बहुत ही सुंदर सहयोग प्राप्त हो रहा है । 5 ग्रह मंगल, बुध , गुरु , शुक्र, शनि अपनी अपनी राशि में रह करके इस दिन के महत्व को अनंत गुना बढ़ा देंगे । इन ग्रहों की स्थिति के आधार पर इस दिन पांच प्रकार के पंच महापुरुष योगों का निर्माण होगा । साथ ही दोनों गुरु देव गुरु बृहस्पति एवं दैत्य गुरु शुक्र अपनी-अपनी राशि में रहकर के गुरु पूर्णिमा के महत्व को बढ़ाने वाले होंगे। 

सम्बंधित ख़बरें