चार शुभ योगों में पापमोचिनी एकादशी पर्व कल
भोपाल [ महामीडिया ] कल 5 अप्रैल को चैत्र महीने की एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों से मिलकर चार शुभ योग बन रहे हैं। इस संयोग में व्रत और दान करने से मिलने वाला पुण्य अक्षय हो जाएगा। भगवान शिव ने महर्षि नारद को उपदेश देते हुए कहा कि एकादशी महान पुण्य देने वाला व्रत है। श्रेष्ठ मुनियों को भी इसका अनुष्ठान करना चाहिए। इस एकादशी को पापमोचिनी एकादशी भी कहा गया है। इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करने से जाने-अनजाने में हुए हर तरह के पाप और दोष खत्म होते हैं।