सूर्य उपासना का पवित्र महीना पौष
भोपाल [ महामीडिया] सूर्य उपासना का पवित्र पवित्र महीना पौष, 27 दिसंबर से शुरू हो गया है और 25 जनवरी तक रहेगा। सूर्य आराधना के लिए ये महीना बहुत खास माना जाता है। इस महीने में किए गए दान से कई यज्ञों का पुण्य फल मिलता है। इस महीने के दौरान प्रकृति में बहुत से सकारात्मक बदलाव आते हैं, इसलिए पौष महीना जीवन शक्ति और आध्यात्म स्तर बढ़ाने का भी सही समय माना जाता है। वैसे तो पौष महीने के दौरान खरमास भी रहता है। इसी कारण इस महीने में शुभ काम नहीं होते, लेकिन भगवान की उपासना जरूर की जाती है। खासतौर से सूर्य उपासना के लिए से सबसे अच्छा महीना माना गया है। इस माह में भगवान सूर्य की विशेष पूजा आराधना की जाती है।इससे व्यक्ति को तेज, बल, बुद्धि और धन की प्राप्ति होती है।