पौष चतुर्थी कल 

पौष चतुर्थी कल 

भोपाल [ महामीडिया] पौष महीने की संकष्टी चतुर्थी कल 11 दिसंबर को है। इस दिन चतुर्थी तिथि दोपहर करीब डेढ़ बजे से शुरू होगी और अगली शाम तकरीबन 5 बजे तक रहेगी। चतुर्थी तिथि में चंद्रोदय रविवार को होगा। इसलिए इसी दिन अखुरथ चौथ का व्रत किया जाएगा। इस व्रत में चूहे पर सवार गणेश जी के रूप की पूजा करने का विधान है। पौष महीने में आने वाले इस चतुर्थी व्रत में गणेश और चंद्रमा की पूजा करने से सौभाग्य बढ़ता है।

सम्बंधित ख़बरें