पौष पुत्रदा एकादशी से होगी नए वर्ष की शुरुआत 

पौष पुत्रदा एकादशी से होगी नए वर्ष की शुरुआत 

भोपाल [ महामीडिया]  पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और उनके लिए व्रत रखा जाता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत अत्यंत ही लाभदायक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसके समान दूसरा कोई व्रत नहीं है। इस व्रत के पुण्य से जातक को तपस्वी, विद्वान और धनवान होने का वरदान मिलता है। पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुण्ठ एकादशी और मुक्कोटी एकादशी भी कहा जाता है।पौष शुक्ल एकादशी तिथि 1 जनवरी को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 2 जनवरी को रात्रि 08 बजकर 23 मिनट पर एकादशी तिथि को समाप्त हो जाएगी। पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि यानी 03 जनवरी को होगा। पारण की अवधि 2 घंटे 4 मिनट की रहेगी।

सम्बंधित ख़बरें